Personal Life Insurance
|
व्यक्तिगत जीवन सुरक्षा बीमा योजना (2016-2017)
सहकार जीवन सुरक्षा बीमा योजना की वर्ष 2016-2017 में क्रियान्विति हेतु मै0
एसबीआई लाईफ इन्श्योरेन्स कम्पनी लि0 के प्रस्ताव को अनुमोदन प्रदान किया गया
1. मै0 एसबीआई लाईफ इन्श्योरेन्स कम्पनी के माध्यम से राशि रूपये 5.65 प्रति
व्यक्ति प्रतिवर्ष प्रति हजार रूपये (सेवा कर अतिरिक्त) की प्रीमियम दर पर
पूर्वानुसार ऋण राशि तक का जीवन बीमा(राशि रूपये 10.00 लाख की अधिकतम सीमा
अन्तर्गत) करवाया जाना है। वर्तमान में 15 प्रतिशत की सेवा कर की दर से कुल
प्रीमियम दर राशि रूपये 6.50 प्रति व्यक्ति प्रतिवर्ष प्रतिहजार रूपये बनती है।
2. एमओयू अन्तर्गत न्यूनतम 18 वर्ष एवं अधिकतम 69 वर्ष तक के व्यक्ति बीमित किये
जा सकेंगे। अर्थात योजनान्तर्गत 70 वर्ष तक की आयु प्राप्त कर लेने क उपरान्त
बीमा सुरक्षा उपलब्ध नहीं हो सकेगी। अतः इस बिन्दु का विशेष ध्यान रखते हुए
प्रीमियम काटे जाने से पूर्व प्रत्येक सदस्य की आयुसीमा के आधार पर पात्रता
सुनिश्चित कर ली जावे।
3. एमओयू एक वर्ष की अवधि अर्थात् 31 मार्च 2017 तक की अवधि हेतु निष्पादित किया
गया है अर्थात् 31.3.2017 तक सदस्यों का प्रीमियम काटकर मै0 एसबीआई लाईफ
इन्श्योरेन्स कम्पनी को भिजवाने पर उस दिनांक से आगामी 1 वर्ष तक बीमा सुरक्षा
उपलब्ध होगी।
4.राज्य सरकार द्वारा समय पर ऋण का चुकारा करने वाले काश्तकारों को शून्य
प्रतिशत ब्याज दर पर ऋण का लाभ दिया जा रहा है अतः अल्पकालीन फसली ऋण प्रापत
करने वाले प्रत्येक पात्र लाभार्थी का बीमा अनिवार्य रूप से करवाया जाना है।
पूर्वानुसार अमानतदारों /अन्य ऋणियों एवं स्टाफ सदस्यों आदि का स्वैच्छिक बीमा
जारी रखा जाएगा।
8. पूर्व में भारतीय जीवन बीमा निगम द्वारा दुर्घटना में मृत्यु को पूर्वानुसार
45 दिवस के लियन क्लॅाज से मुक्त रखा गया था, किन्तु अन्य मामलों में मृत्यु
होने पर 45 दिवस का लियन क्लॉज रखा गया था। मै0 एसबीआई लाईफ इन्श्योरेन्स कम्पनी
लि0 द्वारा लियन क्लॅाज हटा दिया गया है अर्थात् बीमित होने की दिनांक से कवरेज
प्राप्त होगा किन्तु 1.00 लाख से अधिक की राशि का बीमा करवाने पर अच्छे
स्वास्थ्य का घोषणा पत्र देना होगा।
|
Download Form |
|
राज सहकार व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा योजना एवं
सहकार जीवन सुरक्षा बीमा योजना माह मार्च 2018 तक की प्रगति